अपराध

भारत-नेपाल सीमा पर 72 लाख 80 हज़ार नेपाली करेंसी के साथ युवक गिरफ्तार,पूछ ताछ जारी

 

 महाराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  भारत - नेपाल के सोनौली सीमा पर सोमवार को पुलिस और एसएसबी की संयुक्त चेकिंग के दौरान एक नेपाली नंबर की इको स्पोर्ट्स गाड़ी में 72 लाख 80 हज़ार नेपाली करेंसी बरामद हुई है।सुरक्षा एजेंसियों ने इन रुपयों के साथ एक नेपाली युवक को भी हिरासत में लिया है। पकड़े गए नेपाली युवक से कस्टम इनकम टैक्स के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां भी पूछताछ कर रही हैं । अपर पुलिस अधीक्षक आतिश सिंह ने बताया कि सोनौली गेट पर एसएसबी एवं पुलिस सघन जांच कर रही थी तभी नेपाली नम्बर की एक कार भारतीय सीमा से सोनौली मेन गेट पर पहुंची जब नेपाली नंबर के कार की तलाशी ली तो कार के अंदर से पॉलिथीन में पैक 72 लाख 80 हज़ार रुपया नेपाली नकद बरामद हुए जो इंडियन करेंसी में लगभग 45 लाख रुपए बताया जा रहा है । पूछताछ के दौरान जब कार में सवार व्यक्ति ने बरामद मिले पैसे का कोई भी वैध जवाब नहीं दिया तो एसएसबी ने उसे अग्रिम कार्यवाही हेतु सोनौली पुलिस को सुपुर्द कर दिया जिसके बाद अब कस्टम ,इनकम टैक्स से जुड़े अधिकारी पकड़े गए नेपाली युवक से पूछताछ कर रहै हैं।

यह भी पढ़ें : भतीजे के जन्म पर बाजार में पिस्टल से की फायरिंग, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने किया गिरफ्तार -पनियरा क्षेत्र के मुड़ीला बाजार की घटना